Corona Virus Live update : दिल्ली में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत

मंगलवार, 24 मार्च 2020 (23:44 IST)
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 3 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है, 16 हजार 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। भारत में भी यह खतरनाक वायरस 500 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।  Corona Virus से जुड़ी हर जानकारी... 

-इटली में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 743 लोगों की मौत
-स्पेन में अस्पतालों में संक्रमित लाशों के बीच रहते पाए गए लोग
-मंगलवार को स्पेन में 6,584 नए संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए 
-स्पेन में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 39,673 पहुंची वहीं, मृतकों की संख्या 2,696 हुई
-अफ्रीकी जैज स्टार मनु दिबांगो की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत
-मनु दिबांगो पहले विश्व प्रसिद्ध सितारे हैं, जिनकी मौत कोरोना वायरस से हुई है
-फ्रांस की जांच कंपनी बायोमेरियेक्स अमेरिकी नियामकों से कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी मिली
-मंजूरी के बाद इससे 45 मिनट में कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आ सकती है
 
-गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए
-गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 35 हुई
-केरल में कोरोना वायरस के 14 नये मामले सामने आए, कुल संख्या 105 पर पहुंची
-घरेलू उड़ानों के निलंबित रहने के दौरान नहीं कटेगी छुट्टी और वेतन : इंडिगो
-लॉकडाउन और ओलंपिक के स्थगित होने के बाद रद्द हो सकता है आईपीएल
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत
-राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के 30 मामले
-भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 536 हुई
-कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया
-लॉकडाउन रात 12 बजे से प्रभावी होगा, इसमें कर्फ्यू से भी ज्यादा सख्ती रहेगी
-देश में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, राशन और दूध के लिए समय सीमा होगी
-लॉकडाउन में डॉक्टर, नर्स, मीडियाकर्मी, पेट्रोल पंप, दवाई की दुकानों को छूट 
-मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे 
 
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 107 मामले, 6 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि।
-कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर गुजरात सरकार कक्षा एक से नौ और 11वीं के सभी छात्र-छात्राओं को बगैर परीक्षाओं के अगली कक्षाओं में भेजेगी।
-कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्य सरकारों से इस महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों, क्लीनिकल प्रयोगशालाओं तथा पृथक वार्ड जैसी अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं के लिए राशि जारी करने को कहा है।
-कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में एहतियातन कामकाज बंद करने की कड़ी में राज्यसभा सचिवालय को भी मंगलवार को 4 दिन के लिये बंद किया गया है।
-कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू किए गए निषेधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
-कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सिक्किम में बुधवार को सुबह छह बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता और अन्य शहरी इलाकों में जारी ‘लॉकडाउन’ को विस्तारित करते हुए 31 मार्च तक पूरे राज्य में लागू रखने का मंगलवार को ऐलान किया।
-मीडिया से बातचीत करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। 
-इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख बढ़ी, 30 जून तक भरें ITR
-टीडीएस पर ब्याज 18 प्रतिशत के स्थान पर 9 प्रतिशत लगेगा। 
-आधार-पैन लिंक की तारीख भी 30 जून तक बढ़ाई। 
-रिटर्न में देरी पर 12 प्रतिशत की जगह 9 फीसदी चार्ज लगेगा। पहले 31 मार्च के बाद 10 प्रतिशत जुर्माना था।
-विवाद से विश्वास स्कीम की तारीख भी 30 जून तक बढ़ाई। 
-जल्द ही सरकार आर्थिक पैकेज का ऐलान करेगी। 
-इनकम टैक्स और जीएसटी को लेकर भी सरकार घोषणा करेगी।
 
- तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 36 हुई।
- तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 15 हुई। सरकार ने बताया कि तीनों हाल में विदेश यात्रा से लौटे थे।
- मणिपुर में महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अनिश्चितकाल तक कर्फ्यू लगाया गया।
- कोरोना के संक्रमण का परीक्षण और इलाज का खर्च आयुष्मान भारत योजना में हो सकता है कवर
- उत्तर प्रदेश के लॉकडाउन किए गए जिलों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले मालवाहक ट्रकों को नहीं रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं।
-गोवा में 31 मार्च तक लॉकडाउन। दूध की सप्लाई भी होगी बंद। 
-मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। शहर के नगर निकाय ने मंगलवार को बताया कि महानगर में कोविड-19 बीमारी से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
-कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कर्फ्यू लगाया गया।
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने संबंधी कदमों पर चर्चा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मंगलवार को मुलाकात की।
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े करते हुए मंगलवार को कहा कि इस वायरस के खतरे को पहले ही गंभीरता से लेना चाहिए था।
 

-यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में दवा की दुकानें खुली रहेंगी। सरकारी कर्मचारी तीन शिफ्टों में काम करें। उन्होंने कहा कि अनावश्य मास्क लगाकर न घूमें, डर फैलता है।
-योगी ने कहा- लॉकडाउन में जरूरी सेवाएं बाधित नहीं होंगी। 35 लाख श्रमिकों को 1000 रुपए भत्ता दिया जाएगा। 
-सीएम ने कहा- छुट्‍टी के दौरान पूरा वेतन मिलेगा। किसी की सैलरी भी काटी जाएगी। 
-रेहड़ी और ठेले वालों के लिए भरण-पोषण भत्ते का इंतजाम किया गया है। 
-पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के साथ ही प्रभावितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 9 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के दो संक्रमितों को आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों ने हाल ही में विदेश यात्रा की थी। पहला व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात और दूसरा लंदन से लौटा है।
- मध्यप्रदेश में मंगलवार की सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 7 मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 लोग जबलपुर के और 1 भोपाल का है।
- पूरे देश में राज्यसभा चुनाव स्थगित ,चुनाव आयोग ने लिया निर्णय, 26 मार्च को होना था मतदान।

- वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में सेवा की गुणवत्ता बनाए रखते हुए दूरसंचार नेटवर्क पर ट्रैफिक को 25 प्रतिशत तक कम करेगा। कोरोना वायरस महामारी के बीच नेटवर्क पर उपयोगकर्ताओं की बढ़ी भीड़ के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है।

- कानपुर के बाद अब जौनपुर में मिला पहला कोरोना वायरस मरीज, प्रशासन में मचा हड़कंप।
- नार्थ ईस्ट से कोरोना का पहला मामला सामने आया। यूके से मणिपुर आई महिला कोरोना पॉजिटिव।
- मुंबई में घर पर ही हो सकेगी कोरोना की जांच। 
- IIT खड़गपुर ने डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों पर आधारित सैनेटाइजर बनाए।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश के साढ़े सात करोड़ जनता से अपील, जनता की सुरक्षा मेरा कर्तव्य है।
घर में रहें सुरक्षित रहें।  कोरोना कैरियर के संपर्क में ना आए, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
- शिवराज सिंह ने जनता के लिए 2 टोल फ्री नंबर 104 और 181 जारी किए हैं। कोई भी समस्या हो तो इस नंबर पर संपर्क करें।
- केजरीवाल का ट्वीट, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोई नया केस नहीं आया। 5 लोग इलाज करवाकर जा चुके हैं। अभी खुश नहीं होना। अभी सबसे बड़ी चुनौती है किसी भी अवस्था में स्थिति को बेक़ाबू नहीं होने देना। इसमें आप सबका सहयोग चाहिए। 
- पश्चिम बंगाल में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले। अब तक 504 कोरोना के मामले। 
- डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र की इन्दौर शहर के नागरिको से अपील, प्रशासन के लॉक डाउन में करे सहयोग, अपने और परिवार के स्वास्थय की सुरक्षा के लिए घर पर ही रहे। 31 मार्च तक लॉक डाउन में पूरा सहयोग करे।
- दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग समेत 8 धरनास्थलों को खाली कराया 
- पुलिस कार्रवाई के बाद शाहीन बाग में उमड़ी भीड़, लोगों से घर जाने को कहा गया।
- यूपी में सिर्फ 4 घंटे खुली रहेगी किराना दुकानें। 12 से 4 बजे तक ही मिलेगा सामान। 
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियों की घोषणा की है। लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। जरूरी सामानों की खरीदारी और किसी अनिवार्य काम के लिए ही बाहर जाने की छूट। 2 से ज़्यादा लोगों के साथ होने पर पाबंदी।
- कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में एक दिन में 130 से अधिक लोगों की मौत होने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आवश्यक मेडिकल आपूर्ति और निजी सुरक्षा उपकरणों की जमाखोरी रोकने के लिए एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पहली बार है जब देश में एक दिन में इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत हुई है।
 
- एक्शन में दिल्ली पुलिस, शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कार्रवाई। विरोध कर रहे 5-6 लोगों को हिरासत में लिया गया। 
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देश पर कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोडे ने जिले की राजस्व सीमा में कर्फ्यू के आदेश जारी किए। 5 या 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया। सभी दुकान, शासकीय आशासकीय कार्यालय, संस्थान बंद रहेंगे। लॉक डाउन के समय जारी किए गए आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
- महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया जबकि भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन हो गया है। 
- तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या 12 हो गई। 
- इटली में पिछले 24 घंटे में 600 लोगों की मौत। 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी