मुंबई में अस्पताल में लगी आग, कोविड-19 के 9 मरीजों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (08:35 IST)
मुंबई। मुंबई में एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के 9 मरीजों की मौत हो गई वहीं 70 अन्य मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल सनराइज अस्पताल में आधी रात के कुछ देर बाद आग लग गई।
 
उन्होंने बताया कि यह अस्पताल पांच मंजिला मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है और जब आग लगी तो उस समय कोविड-19 के मरीजों के अलावा और भी कई मरीज अस्पताल में थे।

मुंबई फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

<

Death toll rises to nine in fire at Sunrise Hospital in Dreams Mall at Bhandup West, says Chief Fire Officer, Mumbai Fire Department

— ANI (@ANI) March 26, 2021 >
दमकल की 20 गाड़ियां, पानी के 15 टैंकर और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने मरीजों को बाहर निकाल लिया और उन्हें एक अन्य अस्पताल में भेजा गया है। दमकलकर्मी इसकी जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई मरीज अब भी अस्पताल में तो फंसा नहीं है।
 
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर घटनास्थल पहुंचीं और उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि मॉल के अंदर अस्पताल है। उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार किसी मॉल के अंदर अस्पताल देखा है। उन्होंने कहा कि अगर यहां अस्पताल चलाने में किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच यह घटना हुई है। शहर में गुुुुरुवार को संक्रमण के 5,504 नए मामले सामने आए जो इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं।