बड़ी खबर, महाराष्ट्र के वसई में कोविड अस्पताल में आग, 13 मरीजों की मौत
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (07:22 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के वसई में स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया।
वसई विरार नगर निगम के कंट्रोल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग तड़के 3 बजे एसी में शार्ट सर्किट की वजह से लगी।
#UPDATE 13 people have died so far in fire at COVID hospital in Virar, in Vasai Virar municipal limits, Palghar district
जिले के आपदा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि आग लगने से पहले आईसीयू की वातानुकूलन इकाई में विस्फोट हुआ था। अस्पताल में 16 मरीजों का इलाज चल रहा था।
वसई विरार नगर निगम के अग्नि शामक दल ने आग पर एक घंटे में काबू पा लिया था। जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
पीएम मोदी ने जताया दुख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना पर शुक्रवार को शोक जताया तथा इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए के मुआवजे की भी घोषण की।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, विरार के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने की घटना दु:खद हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
क्या बोले अजीत पवार : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को कहा कि अस्पतालों के सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाने के बावजूद राज्य के नासिक और विरार जैसी घटनाएं बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
पवार ने प्रदेश के पालघर में विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आज तड़के आग लगने की घटना में मृत मरीजों को श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना जताई।
दो दिन पहले ही महाराष्ट्र में नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के बाद कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत हो गई थी।