नई दिल्ली। दवा बनाने वाली अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी फाइजर ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपने टीके को बिना लाभ वाले मूल्य पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है। कंपनी ने कहा है कि वह देश में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।
बयान में कहा गया है कि जैसा कि पूर्व में कहा गया है, फाइजर सरकार को उसके टीकाकरण कार्यक्रम में पूरा समर्थन देगी और केवल सरकारी अनुबंधों के जरिए ही कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी...। फाइजर ने यह भी कहा कि वह टीके को बिना लाभ वाले मूल्य पर उपलब्ध करएगी।