खबरों के अनुसार पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली 68 वर्षीय महिला को उसके बेटे से कोरोना का संक्रमण हुआ था। खबरों के अनुसार बेटा स्विट्जरलैंड, इटली से लौटकर आया था। बेटा जब लौटा तो उसमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखे थे। पश्चिमी दिल्ली में रहने वाली 68 वर्षीय महिला की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई है। खबरों के अनुसार बेटे का इलाज चल रहा है।
खबरों के मुताबिक महिला का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। महिला को बीपी और डाइबिटीज की भी शिकायत थी। गुरुवार को कोरोना वायरस के चलते भारत में पहली मौत का मामला सामने आया था।