डॉ. मदन मोहन का कोरोना से निधन

Webdunia
बुधवार, 9 जून 2021 (21:52 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ डॉ. मदन मोहन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। 92 वर्षीय डॉ. मदन मोहन दिल्ली एम्स के नेत्रविज्ञान केंद्र के 10 वर्ष तक प्रमुख रह चुके हैं। ये तत्कालीन राष्ट्रपति के व्यक्तिगत चिकित्सीय टीम में भी शामिल थे।

भारत सरकार के नेत्र विज्ञान चिकित्सा को लेकर सलाहकार रहे डॉ. मदन मोहन को साल 1985 में पद्मश्री से सम्मानित किया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख