दिल्ली में मुफ्त में मिल रहा है राशन, केजरीवाल सरकार ने अप्रैल 2020 में की थी शुरुआत

बुधवार, 2 मार्च 2022 (10:29 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में जब कोविड महामारी की समस्या काफी बढ़ गई थी, उस वक्त दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को बड़ी राहत देते हुए मुफ्त राशन बांटने का ऐलान किया था, यहां सिर्फ राशनकार्ड होल्डर्स को ही नहीं बल्कि जिनके पास राशनकार्ड नहीं था, उन्हें भी राशन दिया जा रहा है।

ALSO READ: Operation Ganga: बुखारेस्ट से 218 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा विशेष विमान
 
सरकार ने अप्रैल 2020 से इसकी शुरुआत की थी और अब मुफ्त राशन लेने के टाइम को और बढ़ा दिया गया है। अब दिल्ली की जनता को मई 2022 महीने तक मुफ्त में राशन मिलेगा। फिलहाल दिल्ली में राशनकार्ड वाले लाभार्थियों के साथ गैर-पीडीएस लाभार्थियों यानी बिना राशनकार्ड को भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी