जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और गृहमंत्री हुए कोरोनावायरस से संक्रमित, खुद को किया क्वारंटाइन

सोमवार, 26 सितम्बर 2022 (17:18 IST)
बर्लिन। जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके प्रवक्ता स्टेफेन हेबेसट्रेट ने सोमवार को बताया कि कोरोनावायरस जांच में वे संक्रमित पाए गए। उनके अनुसार चांसलर को इस संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने तत्काल खुद को सबसे अलग कर लिया। गृहमंत्री नैंनी फेसर ने सोमवार को ट्वीट किया कि वे भी कोरोनावायरस की जांच में संक्रमित पाई गई हैं।
 
प्रवक्ता ने बताया कि शोल्ज ने इस सप्ताह के अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है लेकिन उनकी सरकारी बैठकों में डिजिटल तरीके से भाग लेने की योजना है। शोल्ज रविवार को खाड़ी देशों की 2 दिवसीय यात्रा से लौटे थे। उससे पहले वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में थे। इस सप्ताह शोल्ज इस वायरस से संक्रमित होने वाले एकमात्र सरकारी अधिकारी नहीं हैं। गृहमंत्री नैंनी फेसर ने सोमवार को ट्वीट किया कि वे भी कोरोनावायरस की जांच में संक्रमित पाई गई हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी