क्या खाद्य सामग्री से फैलता है कोरोनावायरस, सरकार ने दिया यह जवाब

शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (08:08 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा गठित एक समिति ने कहा है कि फिलहाल इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि खाद्य सामग्री से कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ हो।
ALSO READ: बड़ी खबर, अब कोरोनावायरस मरीज से मिल सकेंगे परिजन, दे सकेंगे भोजन
जवाब में यह भी बताया गया कि कोविड-19 प्रभावित देशों से भारत में आयातित खाद्य सामग्री मनुष्य के सेवन के लिए सुरक्षित है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फिलहाल खाद्य सामग्री से कोरोनावायरस के संक्रमण का कोई साक्ष्य नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी