क्या दिल्ली में Corona सामुदायिक फैलाव की स्थिति में पहुंच गया है? सरकार ने बुलाई बैठक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 8 जून 2020 (17:56 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने दिल्ली सरकार की नींद उड़ा दी है। सरकार ने मंगलवार को कोरोना वायरस की स्थिति के आंकलन को लेकर एक बैठक बुलाई है, जिसमें यह चर्चा होनी है कि क्या कोरोना सामुदायिक फैलाव (community spread) की स्थिति में पहुंच गया है?
 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया में ट्‍वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि कल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक अपने निर्धारित शेडयूल के अनुसार होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत ठीक न होने के कारण उन्होंने मुझे इस बैठक के लिए अधिकृत किया है।
 
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर विशेषज्ञ कहते हैं कि दिल्ली में वायरस का सामुदायिक प्रसार है, तो संक्रमण से लड़ने की हमारी रणनीति बदलाव में किया जाएगा।
सिसोदिया के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हल्का बुखार और गले में तकलीफ है। हालांकि उनका स्वास्थ्य रविवार से ही खराब है और वे अपने ही घर में पृथकवास में हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वे कोरोना संक्रमण की जांच भी करवाएंगे, इसीलिए उन्होंने रविवार को होने वाली सभी बैठक रद्द कर दी थी।
सनद रहे कि कोरोना संक्रमण के कारण देश की राष्ट्रीय राजधानी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। अंतिम समाचार मिलने तक दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28,936 पर पहुंच चुकी थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई।
 
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शहर में कोविड-19 के 17,125 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 10,999 लोग या तो संक्रमण मुक्त हो गए हैं, या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी