मध्यप्रदेश में जमातियों के फैलने से फैला कोरोना, बोले स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डॉक्टरों पर हमले से हुई देरी

विकास सिंह

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (13:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश अब कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। देश की हद्रयस्थली कहलाने वाला राज्य कैसे कोरोना संक्रमण के चपेट में बुरी तरह आ गया इसको लेकर अब सवाल उठने लगे है। इस बीच शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमातियों को प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार ठहराया। 
 
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ने और लगातार नए मरीज आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि जमाती लोग इतने नीचे उतर गए थे कि कोरोना बड़े पैमाने पर फैल गया। इसके साथ जब स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां गई तो उस पर पथराव होने के साथ पुलिस और डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना हुई। इसके साथ- साथ जमातियों ने उन पर जानबूझकर थूक दिया जिसके कारण विलंब हुआ और कोरोना फैल गया। 
ALSO READ: तबलीगी जमात के चलते मध्यप्रदेश में बढ़ा कोरोना ? जमातियों के कोरोना कनेक्शन की पड़ताल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना एक ऐसी वैश्विक महामारी है जिसका फैलाव छूने मात्र से हो जाता है और सरकार लगातार इस पर कंट्रोल करने की कोशिश  कर रही है।   उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में एक दो जंप आने के बाद कोरोना को लेकर स्थिति स्थिर हो जाएगी।  
 
अगर बात करें तो प्रदेश की राजधानी भोपाल में तबलीगी जमात से जुड़े 70 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। इसके साथ प्रदेश इंदौर, खरगौन, खंड़वा, विदिशा में जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी