मध्यप्रदेश में जमातियों के फैलने से फैला कोरोना, बोले स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डॉक्टरों पर हमले से हुई देरी
भोपाल। मध्यप्रदेश अब कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। देश की हद्रयस्थली कहलाने वाला राज्य कैसे कोरोना संक्रमण के चपेट में बुरी तरह आ गया इसको लेकर अब सवाल उठने लगे है। इस बीच शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमातियों को प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार ठहराया।
अगर बात करें तो प्रदेश की राजधानी भोपाल में तबलीगी जमात से जुड़े 70 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। इसके साथ प्रदेश इंदौर, खरगौन, खंड़वा, विदिशा में जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।