Covid 19 टीके की कोल्ड चेेन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान

Webdunia
मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (23:01 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में मौजूदा कोल्ड चेन प्रणाली शुरुआत में 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य योद्धाओं के लिए जरूरी कोविड-19 टीके रखने के लिहाज से सक्षम है।
ALSO READ: पुणे में Sputnik V का क्लीनिकल ट्रायल, 17 लोगों को लगाया गया टीका
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यहां कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ परामर्श करके कोल्ड चेन की अतिरिक्त जरूरत का आकलन किया है और 10 दिसंबर से उन्हें अतिरिक्त आपूर्ति उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाएं अवरुद्ध नहीं हों।
 
उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगाने वाले 2.39 लाख कर्मियों में से केवल 1.54 लाख को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में लगाया जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख