ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसा पाया गया है कि कार्यालय परिसर (निर्माण भवन) में सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहें हैं और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। ऐसा पाया गया कि कई बार कार्यालय परिसर में सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं किया जाता।
ज्ञापन के अनुसार छह और सात जून को शौचालय, लिफ्ट और सीढ़ियों सहित स्वास्थ्य मंत्रालय का पूरा परिसर बंद रहेगा, क्योंकि उसे संक्रमण मुक्त किया जाएगा।(भाषा)