नई दिल्ली। तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) ने देश में सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में बरपाया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 22 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या करीब 150 (149) पर पहुंच गई तथा कुल 1985 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं राज्य में अब तक 217 लोग स्वस्थ हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,152 हो गई है तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 308 पर पहुंच गई है। अब तक 857 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
महाराष्ट्र में इस संक्रमण के सर्वाधिक 224, राजस्थान में 104, दिल्ली में 85, गुजरात में 84, तमिलनाडु में 74, आंध्रप्रदेश में 46, मध्यप्रदेश में 32 और उत्तरप्रदेश में 31 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं