श्रीमती शैलजा कोरोना संक्रमित थीं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता के अनुसार श्रीमती शैलजा ने सुबह लगभग 4 बजे अंतिम सांस ली। शुक्रवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अलावा शांता कुमार, उनके पुत्र विक्रम शर्मा, बहू, पोती, निजी सुरक्षा अधिकारी और सचिव और चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। शांता कुमार और परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती हैं।
पालमपुर में कोविड-19 नियमों के तहत घुग्गर में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर शांता कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार और नजदीकी लोग स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार तथा प्रशासन और पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।