इसके इस्तेमाल के लिए जटिल प्रयोगशाला उपकरणों की आवश्यकता नहीं होगी। अलावा इसके, इस किट को लेकर बहुत अच्छी बात ये है कि ये कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी पता लगा सकती है। इसके अलावा इस किट से टेस्ट किए गए सैंपल और आरटी लैंप किट से टेस्ट किए सैंपल का रिजल्ट 100 फीसदी मेल खाया है।
किसी भी एयरपोर्ट पर होने वाले 1 टेस्ट पर अभी देशभर में 3,900 रुपए से लेकर 6,000 रुपए तक की लागत आती है, वहीं नई किट के इस्तेमाल से ये लागत 3,000 रुपए हो जाएगी। यह पोर्टेबल आरटी लैंप परीक्षण किट आसानी से हवाई अड्डों, रेलवे और बस स्टेशनों, आपातकालीन विभागों, चिकित्सक क्लिनिकों और अन्य कम-संसाधन सेटिंग्स में उपयोग में लाई जा सकती है।