देश में कोरोना के मामले 2 लाख के पार, पिछले 15 दिनों में 1 लाख लोग घातक वायरस के शिकार

Webdunia
बुधवार, 3 जून 2020 (00:58 IST)
नई दिल्ली। भारत भर में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या मंगलवार को 2 लाख से अधिक हो गई तथा पिछले 15 दिनों में करीब 1 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हुए हैं। हालांकि सरकार ने कहा कि इस रोग को काबू करने के उसके एहतियाती उपाय काफी प्रभावी रहे हैं क्योंकि कई अन्य देशों की तुलना में भारत में मृतकों की संख्या काफी कम है।
 
अधिकारियों ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग के ठीक होने की दर भारत में सतत रूप से बेहतर हो रही है तथा वह इस महामारी से अपेक्षाकृत बेहतर ढंग से निबट पा रहा है। चीन में पिछले दिसंबर में इस वायरस के प्रसार के साथ अभी तक विश्वभर में 63 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 3.7 लाख से अधिक लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सुबह के अपडेट में कहा कि नए कोरोना वायरस से भारत में मृतक संख्या बढ़कर 5598 हो गई। सोमवार सुबह 8 बजे से अगले 24 घंटे के दौरान 204 लोगों की इसके कारण जान गई है। इस अवधि में 8171 नए मामलों का पता चला जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 198706 पर पहुंच गई। इसमें 97500 रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 95 हजार से अधिक रोगी इस संक्रमण से उबर चुके हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख