Corona मामलों ने फिर डराया, 24 घंटे में 17000 से ज्यादा नए मरीज मिले, 21 की मौत

सोमवार, 27 जून 2022 (09:56 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना फिर डराने लगा है। देश में 1 दिन में कोविड-19 के 17,073 मामले सामने आने से देश में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,34,07,046 पर पहुंची।

संक्रमण से 21 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,020 हुआ। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 
Koo App
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,844 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.57 प्रतिशत है।

भारत में दैनिक संक्रमण दर 5.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.39 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 4,27,87,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 197.11 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
80 प्रतिशत केस 5 राज्यों में : जिन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है। यहां 6,493 कोरोनावायरस के मामले मिले हैं। इसके बाद केरल में 3,378, दिल्ली में 1,891, तमिलनाडु में 1,472 और उत्तर प्रदेश में 572 कोरोना मरीज मिले हैं। नए केसों में 80.87% इन पांच राज्यों में सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में 38.03% नए मरीज मिले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी