मुंबई। कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सियासी संकट से गुजर राज्य में राज्यपाल की भूमिका अहम है। उनके लौटने के बाद राज्य में सियासी घटनाक्रम में तेजी आने की संभावना है। उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे में शिवसेना को लेकर जंग और तेजी होगी।
बुधवार को एक ट्वीट में राज्यपाल ने कहा था, 'मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मुझमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। हालांकि, एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कि इन दिनों राजनीतिक संकट गहराया हुआ है। एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के विधायक पिछले कई दिनों से असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं। इन विधायकों ने शिवसेना के साथ ही उसके चुनाव चिह्न पर भी दावा किया है। वहीं उद्धव ठाकरे अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। एनसीपी और कांग्रेस भी इस मसले पर उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही है।