Corona effect : भारत के पर्यटन क्षेत्र को होगा 10 लाख करोड़ का नुकसान

बुधवार, 6 मई 2020 (16:17 IST)
नई दिल्ली। पर्यटन क्षेत्र की शीर्ष संस्था फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (एफएआईटीएच) ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण भारत के पर्यटन क्षेत्र को होने वाले नुकसान के अनुमान को दोगुना कर 10 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है।
 
एफएआईटीएच ने एक बयान में कहा कि इससे पहले पर्यटन क्षेत्र को 5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया गया था और इस बारे में मार्च में सरकार को बता दिया गया था।
 
एफएआईईटी के प्रवक्ता ने कहा कि फेडरेशन भारतीय पर्यटन उद्योग को होने वाले आर्थिक नुकसान के अनुमान को 5 लाख करोड़ रुपए से दोगुना कर 10 लाख करोड़ रुपए करना चाहता है। फेडरेशन ने सरकार ने मदद का अनुरोध भी किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी