Covid 19 : भारत ने मॉरीशस और सेशेल्स को जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति की

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (07:27 IST)
पोर्ट लुई। भारत ने बुधवार को मॉरीशस और सेशेल्स को कोरोना वायरस महामारी से निटपने के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा सहित जीवनरक्षक दवाओं का उपहार दिया। 
 
पोर्ट लुई स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री लीलादेवी एल. डूकुन ने दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष कार्गो विमान से यहां बुधवार शाम पहुंची हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 5 लाख गोलियों की खेप प्राप्त की। 
ALSO READ: Bat Coronavirus पर ICMR का बयान, इंसानों में सीधा नहीं आया होगा वायरस
उसने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व मौजूदा कठिन स्थिति को देखते हुए भारत से इसके निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहने के बावजूद इसकी यह खेप मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए पहुंचाई गई।
 
बयान में कहा गया कि मॉरीशस उन कुछ देशों में से एक है जिसने कुछ देशों को प्रदान की गई विशेष छूट के तहत इस दवा की आपूर्ति प्राप्त की। यह हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय संबंधों को प्रदर्शित करता है। 
 
उसने कहा कि यह खेप मॉरीशस के लिए भेजी गई 13 टन आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं का हिस्सा थी। यह आवश्यक दवाओं की पहली खेप है और आने वाले हफ्तों में एक दूसरी खेप आएगी।
 
भारत ने साथ ही कोविड-19 संकट के मद्देनजर सेशेल्स को 4 टन आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की पहली खेप भी भेंट की। 
 
सेशेल्स में भारत के उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि ये दवाएं सेशेल्स सरकार से अनुरोध के आधार पर खरीदी गई थीं। यह खेप एयर इंडिया के विशेष चार्टर बोइंग 787 की उड़ान से सेशेल्स में लाई गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी