भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। इससे पहले भारत ने जापान तट पर खड़े कोरोना वायरस से प्रभावित क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेज पर सवार 119 भारतीयों और 5 विदेशियों को बाहर निकाला। जहाज में सवार 3,711 लोगों में से 700 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक मामले दाएगू शहर और पड़ोसी उत्तर ग्योओंग्सांग में सामने आए हैं। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों के लिए उपलब्ध वीजा ऑन अराइवल को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है।
उसने कहा, नियमित वीजा प्रक्रिया जारी रहेगी और उसके लिए आवेदन किया जा सकता है। इससे पहले भारत ने 2 फरवरी को चीन की यात्रा करने वाले नागरिकों और चीन में रह रहे विदेशियों के लिए ई-वीजा सुविधा निलंबित कर दी थी।