अब तक, हर समय काम कर रही यही एकमात्र सेवा है जो कोन्वलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी कार्यक्रम के तहत दानकर्ता और प्राप्तकर्ता दोनों की राष्ट्रीय रजिस्ट्री उपलब्ध कराता है जिसमें लाइव फोन सुविधा और सोशल मीडिया सहयोग भी साथ-साथ मिलता है।
उन्होंने कहा, हम प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन का प्रयोग नियामक एवं साजो-सामान संबंधी रुकावट को दूर करने के लिए कर रहे हैं। हम फिजिशियन और कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिवारों के लिए समय रहते स्वस्थ करने वाला प्लाज्मा उपलब्ध कराने का मिशन चला रहे हैं।
सेवा के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रेम पुसुलूरी ने कहा, फिजिशियन एवं प्रौद्योगिकीविद् के समर्पित समूह ने तेजी से इस रजिस्ट्री का विकास किया क्योंकि उन्हें देशभर में ऐसी सेवा की तत्काल जरूरत दिख रही थी। एनजीओ ने 15 मार्च से तीन शहरों में अपनी हेल्पलाइन शुरू की थी जो अब आठ शहरों तक जा चुकी है।
भारतीय-अमेरिकी एनजीओ ने अस्पतालों, आपदा प्रबंधन प्रणालियों, एंबुलेंस सेवाओं, प्रथम उत्तरदाताओं, देखभाल करने वालों, नर्सिंग होम आदि को 35,000 से अधिक सर्जिकल एवं एन-95 मास्क उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा सैनिटाइजर की 2,000 बोतल और 2,000 जोड़ी दस्ताने भी वितरित किए हैं। (भाषा)