COVID-19 in Indore : इंदौर में थम नहीं रही Coronavirus की रफ्‍तार, सामने आए 645 नए मरीज

सोमवार, 10 जनवरी 2022 (00:20 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। रविवार को 645 नए कोरोना मरीज सामने आए। 
 
संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या डराने वाली है। संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे हैं।
रविवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 645 नए कोरोना पॉजिटव मामले सामने आए। जिले में 3182 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।

रविवार को 146 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे। विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर में संक्रमण भले तेजी से फैल रहा हैं, लेकिन यह उतना गंभीर नहीं है।

शासन-प्रशासन नागरिकों से कोरोना बचाव के लिए जारी नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है। बिना मास्क होने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी