देश में कोरोना का कहर, महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा मरीज मिले, मुंबई में हाल बेहाल, बंगाल में बेकाबू रफ्तार

सोमवार, 10 जनवरी 2022 (07:40 IST)
मुंबई। देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस रफ्तार नहीं थम रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,388 नए मामले सामने आए, 15,351 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2,02,259  हो गई है।  मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 19,474 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,14,572 हो गई। 7 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,406 तक पहुंच गई है
 
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले : महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 207 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में ऐसे रोगियों की संख्या बढ़कर 1,216 हो गई। सांगली में ओमीक्रोन स्वरूप के 57 मामले सामने आए जबकि मुंबई में 40, पुणे शहर में 22, नागपुर में 21, पिंपरी चिंचवड में 15, ठाणे शहर में 12, कोल्हापुर में 8, अमरावती में 6 और उस्मानाबाद में इस वैरिएंट के 5 मामले सामने आए। बीजे मेडिकल कॉलेज ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के 155 नए मामलों की जानकारी दी जबकि राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने 52 मामलों की रिपोर्ट दी। अब तक सामने आए कुल 1,216 मामलों में से 454 लोगों को नकारात्मक जांच रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी गई है। मुंबई में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 606 मामले मिले हैं, वहीं पुणे शहर में अब तक 223, पिंपरी चिंचवड में 68, सांगली में 59, नागपुर में 51 मामले सामने आए हैं।
 
पश्चिम बंगाल में बढ़ी संक्रमण की रफ्तार : पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 24,287 नए मामले सामने आए जो कि 2020 में आई महामारी की पहली लहर से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। राज्य में कोविड-19 से 18 और मरीजों की मौत हो गई।
 
इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 12,000 तथा जम्मू कश्मीर में 687 नए मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले एक दिन में राज्य में संक्रमण के 24,287 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 17,55,046 हो गए। कोलकाता में 8,712 नए मामले सामने आए जो कि राज्य में सामने आए मामलों की लगभग एक तिहाई संख्या है।
विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 18 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 19,901 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 78,111 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 हजार मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई।
 
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,51,958 हो गए और मृतकों की संख्या 38,370 पर पहुंच गई। जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 687 नए मामले सामने आए।
 
केरल में बढ़ते मामले : केरल में रविवार को कोरोनावायरस के 6,238 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,76,417 हो गई जबकि 44 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,591 तक पहुंच गई है। 
 
मौत के नए मामलों में 14 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 30 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार से 2,390 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 52,00,350 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 34,902 हो गई है।
 
विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 54,108 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। उसने कहा कि तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 1507 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एर्नाकुलम में 1066 और कोझिकोड़ में 740 नए मामले सामने आए।

5 राज्यों के साथ बैठक : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए आज पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र एवं केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली एवं दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे।

राजस्थान में मुख्यमंत्री निवास के 27 कर्मी संक्रमित : राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार शाम तक के 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये। इनमें जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं।
 
इसके अनुसार राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 19,467 हो गई है। मुख्यमंत्री निवास के 27 कर्मी संक्रमित पाये गये हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वह अपने निवास पर पृथक-वास में हैं।
 
विभाग के अनुसार रविवार को 358 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए। आंकडों के अनुसार जयपुर में रविवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8972 हो गई।
 
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में रविवार शाम तक 8,58,44,801 लोगों को टीके की खुराक लगाई जा चुकी है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,40,11,232 और 15 से 18 आयुवर्ग के 18,33,569 लोग शामिल हैं।
 
राजस्थान में स्कूल बंद : राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने नगर निगम एवं नगरपालिका क्षेत्रों में कक्षा 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में विवाह समारोह के लिए 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी जबकि 
 
अन्य जगहों पर सौ लोग शामिल हो सकेंगे। इनमें हैं बाजे वालों को अलग रखा गया है। अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। राज्य के सभी धार्मिक स्थल सुबह 5 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।

सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों, व्यवसायिक गतिविधियां रात आठ बजे तक संचालित की जा सकेगी। इन प्रतिष्ठानों, अन्य संस्थाओं एवं कार्यालयों में 30 जनवरी के बाद बिना कोरोना की दोनों खुराक के जाने की अनुमति नहीं होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी