इंदौर में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

रविवार, 4 अप्रैल 2021 (12:46 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस का कहर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। जिले में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर ने पत्रकारों को बताया कि 53 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें से ज्यादातर लोगों ने पिछले दिनों कोरोना का वैक्सीन लगवाया था।
 
संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों में से कुछ का उपचार चिकित्सालयों में तो कुछ का उपचार होम आइसोलेशन में जारी है।
 
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 737 रिकॉर्ड नए मामले एक ही दिन में सामने आने के अलावा यहां दो संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत दर्ज की गई है। यहां एक्टिव मामले बढ़कर 5209 तक पहुंच गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी