Covid-19 : 27 मरीज मिलने के बाद इंदौर के हातोद कस्बे में अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन

Webdunia
मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (22:54 IST)
इंदौर। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर के हातोद कस्बे में इस महामारी के 27 मरीज मिलने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने वहां अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर हातोद के भोई मोहल्ले में कोरोनावायरस संक्रमण के 27 मरीज मिले हैं। इसके बाद करीब 10,000 की आबादी वाले इस कस्बे में आगामी आदेश तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
 
हातोद थाने के प्रभारी अनिलसिंह चौहान ने बताया कि प्रशासन के लॉकडाउन के आदेश के मद्देनजर कस्बे में बगैर जायज वजह के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि हातोद के बाजार कोविड-19 से बचाव की सावधानी के तौर पर पहले ही बंद करा दिए गए थे।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक समूचे इंदौर जिले में अब तक इस महामारी के कुल 4,954 मरीज मिले हैं। इनमें से 249 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जबकि 3,838 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख