इंदौर। इंदौर (Indore news) में शनिवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। जिले में स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है। संयुक्त परिवारों में थोकबंद मरीज सामने आ रहे हैं। शहर की कॉलोनियों में संयुक्त परिवारों के मरीज सामने आए। जिले में कोरोनावायरस के 265 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें 27 रिपीट पॉजिटिव मामले हैं।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शनिवार को 2577 सैंपलों की जांच की गई। 159 लोगों को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 9604 है। अभी तक 2 लाख 10 हजार 428 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। जिले में 3484 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।