Corona से लड़ने को इंदौर में उतारे ड्रोन, आसमान से दवा का छिड़काव

रविवार, 22 मार्च 2020 (11:14 IST)
इंदौर। प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद देशभर में लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। सड़कों पर सन्नाटा है और लोग इस खतरनाक वायरस से जंग के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वच्छता के मामले में पिछले 3 सालों से नंबर 1 इंदौर ने इस जंग के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया है।
 
एक ओर जहां लोग घरों में कैद है तो दूसरी तरह स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना को हराने के लिए अधिकारियों के साथ मैदान संभाल लिया है। 
 
आज सुबह 7 बजे से नगर निगम द्वारा 100 सीकर मशीन, ड्रोन व 4 ट्रेक्टरों की मदद से सोडियम हाइपो क्लोराइड के साथ ही बायोक्लीन साल्यूशन का छिड़काव किया जा रहा है। यह छिड़काव रात 9 बजे तक होगा। निगम ने शहरवासियों से घरों से नहीं निकलने की भी अपील की है।
 
हालांकि निगम का दावा है कि यह दवा हर्बल है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लोगों को दवा के छिड़काव से घबराने की आवश्यकता नहीं है।

बताया जा रहा है कि दवा के छिड़काव की यह तकनीक चीन में बेहद कारगर रही है। इसने कोरोना संकट से निपटने में चीन की बड़ी मदद की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी