मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में अनावश्यक अंतर्जनपदीय एवं अंतरराज्यीय आवागमन रोका जाए।इस संबंध में शासनादेश में मौजूद दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।ऑरेंज और रेड ज़ोन में किसी प्रकार की कोई गलती न होने पाए।रेड जोन के एक-एक घर का सैनेटाइजेशन किया जाए साथ ही, हर व्यक्ति का चेकअप करें।इन क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों का भी चेकअप किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तीसरे चरण के लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधियां मान्य नहीं होंगी।इसके लिए धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में मौजूद अन्य राज्यों के लोगों को घर भेजने की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मौजूद दूसरे राज्यों के नवोदय विद्यालय के बच्चों को उनके गंतव्य तक भिजवाने की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।