संस्थान के संयुक्त निदेशक केपी सिंह ने बुधवार को बताया कि संस्थान को जयपुर चिड़ियाघर से 3 शेर, 3 बाघ तथा 1 चीते का नमूना जांच के लिए मिला था। उन्होंने बताया कि उनमें से त्रिपुर नामक एक शेर में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 1 सफेद बाघ, चीता और 1 शेरनी का नमूना संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि उनके नमूने दोबारा लेने होंगे।