झारखंड उच्च न्यायालय के महापंजीयक कार्यालय ने सोमवार को बताया कि उच्च न्यायालय के एक कर्मी के संक्रमित पाए जाने के कारण सोमवार को अदालत में किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ। सोमवार को पूरे परिसर को संक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जो मंगलवार तक जारी रहेगी।
इस दौरान अदालत में न्यायिक या गैर न्यायिक कार्य नहीं हुए। हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही मामलों की सुनवाई की जा रही है, लेकिन कई न्यायाधीश अदालत के अपने कक्ष में बैठकर ही मामलों की सुनवाई करते हैं। ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे भी निलंबित कर दिया गया और पूरे परिसर को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है।