जो बिडेन और कमला हैरिस की अब नियमित रूप से होगी Covid 19 की जांच
मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (09:02 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की कोविड-19 संबंधी जांच नियमित रूप से होगी।
बिडेन के प्रवक्ता ऐंड्रयू बेट्स ने कहा कि यह कदम 100 वर्षों के सबसे भयावह जन स्वास्थ्य संकट के दौरान ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति) के बेहद खराब कुप्रबंधन को बदलने की जो बिडेन और कमला हैरिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बेट्स ने सोमवार को इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि अभी तक बिडेन की कोई जांच हुई है या नहीं? हालांकि प्रचार अभियान की उपप्रबंधक केट बेडिंगफिल्ड ने रविवार को कहा था कि उनकी (बिडेन) जांच नहीं हुई है।
अन्य एक सदस्य ने बताया कि प्रचार अभियान से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर नियमित जांच का यह फैसला लिया गया है। अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। (भाषा)