लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते नए मामलों के बावजूद रिकवरी दर 74 फीसदी के आसपास बनी हुई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और कानपुर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए दोनों जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा प्रयागराज में 198, गोरखपुर में 198, मुरादाबाद में 143, नोएडा में 138, गाजियाबाद में 106, अलीगढ़ में 124, सहारनपुर में 118, महाराजगंज में 107, लखीमपुर खीरी में 104 नए मरीज पाए गए। प्रयागराज में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2424 और गोरखपुर में 2533 हो चुकी है। (वार्ता)