लेकिन अंतत: शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) ने फैसला किया कि जॉनसन एंड जॉनसन का 1 खुराक वाला टीका वैश्विक महामारी से लड़ने में अहम है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि खून के थक्के जमने के इस छोटे से खतरे को चेतावनी देने के साथ ही लगाना चाहिए ताकि कम उम्र की महिलाएं फैसला ले सकें कि उन्हें यह टीका लगवाना है या कोई और विकल्प चुनना है?
सीडीसी के निदेशक डॉ. रोशेल वालेंस्की ने एक बयान में कहा कि अन्य सभी चीजों से ऊपर हमारे फैसले में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीका सुरक्षा प्रणाली काम कर रही है। हमने जेएंडजे टीके की लाखों खुराकों में से बेहद दुर्लभ घटनाएं देखी हैं और लगातार उन पर नजर रख रहे हैं।