भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन में लोगों का गजब उत्साह है। तीन जनवरी से शुरु हुए बच्चों के वैक्सीनेशन में मात्र चार दिनों में प्रदेश में 20 लाख के करीब बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है। स्कूलों में हो रहे बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों के साथ -साथ अभिभावकों को काफी उत्साह नजर आ रहा है। देवास जिले का कन्नौद विकासखंड में मात्र चार दिनों में सभी पात्र बच्चों को वैक्सीनेशन लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण का टारगेट हासिल कर लिया गया। एसडीएम कन्नौद प्रिया वर्मा के कहती है कि विकासखंड कन्नौद में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से सर्वप्रथम शतप्रतिशत टीकाकरण संपन्न हुआ।
वैक्सीनेशन अभियान के तहत देवास के विकासखंड कन्नौद में 9500 टीके लगाने का टारगेट दिया गया था, जिसमें 10500 बच्चों को कोविड 19 की वैक्सीन लगाई गई, जिनमें वे बच्चे भी शामिल हैं जो कि स्कूल नहीं जाते हैं। उनको भी वैक्सीन लगाई गई है।