जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा है कि अगर वह बेवजह घूमते हुए सड़कों पर कोई भी दिख जाएं तो उनका रास्ता घर का नहीं, बल्कि जेल का होना चाहिए।
मीडिया, हॉकर (पत्र वितरक), दूध वाले, दूधिया, मिल्क पालर्स, सब्जी या फल के ठेले वाले होम डिलीवरी के माध्यम से, मेडिकल स्टोर, डॉक्टर्स, नर्सिंग होम, होल सेल की राशन की दुकानें, होल सेल की दवा की
दुकानें, फुटकर दवा की दुकानें, ब्रेड वाले, इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर, सरकारी कर्मचारी, आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे कर्मी, आवश्यक वस्तुओ के निर्माण की इकाइयां ,गैस, पैट्रोल पम्प यह सभी चलते रहेंगे। इन सभी को अपने पास परिचय पत्र या पास रखना होगा।