कर्नाटक सरकार ने कोविड के बारे में गलत जानकारी फैलाने को लेकर चिकित्सकों को चेताया

मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (22:50 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 से संबंधित गलत जानकारी का कथित रूप से प्रसार करने को लेकर कुछ चिकित्सकों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार सेवा आयुक्तालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कुछ चिकित्सक कोविड-19 के बारे में कथित तौर पर अधूरी, गलत और निराधार जानकारी दे रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि इस तरह की गलत सूचना राज्य में मौजूदा कोविड परिदृश्य को लेकर लोगों में भ्रम पैदा करती है और उन्हें स्वास्थ्य और राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों से भटकने के लिए प्रोत्साहित करती है। चिकित्सकों को कोरोनावायरस पर जनता के साथ संवाद करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की ताकीद करते हुए आयुक्तालय ने उनसे कहा कि मीडिया या सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले सरकारी दिशा-निर्देशों, परिपत्रों और आदेशों को अच्छी तरह से देख लें।

Koo App
With 25,595 daily new cases today, Bengaluru surpassed the highest cases recorded in a day during second wave. Hospitalisation rates are low. Test positivity rates in the City touched 27% today. #COVID19 #Omicron
 
- Dr. Sudhakar K (@drsudhakark.official) 18 Jan 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी