केरल में Corona संक्रमण के 28447 नए मामले, 27 मरीजों की गई जान

Webdunia
शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (22:11 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 1 ही दिन में सर्वाधिक 28447 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,50,501 तक पहुंच गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

केरल में इसी अवधि में कोविड-19 के 5,663 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक 11,66,135 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं राज्य में फिलहाल 1.78 लाख मरीज उपचाराधीन हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि कोविड-19 से 27 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 5,055 हो गई।

केरल में संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। गुरुवार को जहां संक्रमण के 26,995 नए मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार को 22,144 और मंगलवार को 19,577 मामले दर्ज किए गए थे। केरल में पिछले 24 घंटे में 1,30,617 नमूनों की जांच की गई।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख