केरल में 2 दिन बाद फिर मामले 30 हजार के पार, 181 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (20:13 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 30,196 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,83,494 हो गई जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गई।

राज्य में लगातार 5 दिनों तक दैनिक नए मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद आज एक बार फिर वह 30 हजार को पार कर गई। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,71,295 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण दर घटकर 16 प्रतिशत के नीचे चली गई थी, जो बुधवार को बढ़कर 17.63 प्रतिशत हो गई। राज्य में अब तक 3,28,41,859 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 27,579 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,21,456 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज 2,39,480 हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक त्रिशूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,832 नए मरीज सामने आए। इसके बाद अर्ना कुलम में 3,611, कोझिकोड में 3,058, तिरुवनंतपुरम में 2,900, कोल्लम में 2,717, मलप्पुरम में 2,580, पलक्कड़ में 2,288, कोट्टयम में 2,214, अलाप्पुझा में 1,645, कन्नूर में 1,433, इदुक्की में 1,333 और पथनमथिट्टा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,181 नये मामले सामने आए। केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,08,228 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 32,817 लोग अस्पतालों में हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी