दक्षिणी राज्य में दैनिक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, केरल चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड (केएमएससीएल) ने इस महीने की शुरुआत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से संपर्क किया था, ताकि टीकाकरण के लिए कोविशील्ड खुराकों की खरीद की जा सके।
इसके बाद, एसआईआई के सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने खरीद आदेश को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मांगी। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, विचार-विमर्श के बाद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने केएमएससीएल को सीरम संस्थान से निजी अस्पतालों द्वारा खरीद के लिए निर्धारित मासिक उत्पादन के 25 प्रतिशत में से 630 रुपए प्रति खुराक की दर से टीका खरीदने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
घरेलू टीका निर्माताओं को अपने मासिक उत्पादन का शेष 25 प्रतिशत निजी अस्पतालों को उपलब्ध कराने का विकल्प दिया गया है। राज्य में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 18,582 नए मामले सामने आए थे। राज्य में रविवार को संक्रमण की दर 15.11 प्रतिशत थी।(भाषा)