स्पेन की शीर्ष लीग ला लिगा और सेंगुडा डिवीजन के खिलाड़ियों को पिछले सप्ताह मैदान पर व्यक्तिगत अभ्यास करने की छूट दे दी गई थी ताकि जून के मध्य तक मैच फिर से शुरू किये जा सके। ला लिगा ने जिन पांच खिलाड़ियों को संक्रमित पाया गया है वे भी इस योजना का हिस्सा थे।