लॉकडाउन के उल्लंघन में दर्ज हुए 2941 मुकदमे, 76241 वाहनों के बने चालान

अवनीश कुमार

शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (12:16 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस अब बेहद सख्त हो गई है। अब किसी भी प्रकार से कोई भी ढील देने के मूड में नजर नहीं आ रही है जिसके चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
 
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती से निपटने को तैयार है और जिसके चलते पुलिस ने धारा 188 के तहत 2941 मुकदमे दर्ज किया, 76241 वाहनों का चालान किया और 6461 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है।
 
उत्तरप्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की ओर से कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद पुलिस अब बिना काम के घर से निकालने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है।
 
गौरतलब है कि 22 तारीख को जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी लेकिन उत्तरप्रदेश के आम लोगों ने 23 और 24 तारीख को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन को मजाक बनाकर रख दिया था और सड़कों पर घूमते नजर आ रहे थे।
 
इसके बाद उत्तरप्रदेश के डीजीपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की थी कि वे घर में रहें सुरक्षित रहें व बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। उसके बाद भी जनता पर इस अपील का कोई भी असर होता नहीं दिख रहा था जिसके बाद डीजीपी के कड़े निर्देश के चलते उत्तरप्रदेश की पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सड़क पर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। (फ़ाइल चित्र)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी