मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस गड़बड़ी करने वालों से पूरी सख्ती से निपटने को तैयार है और जिसके चलते पुलिस ने धारा 188 के तहत 2941 मुकदमे दर्ज किया, 76241 वाहनों का चालान किया और 6461 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है।
इसके बाद उत्तरप्रदेश के डीजीपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की थी कि वे घर में रहें सुरक्षित रहें व बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। उसके बाद भी जनता पर इस अपील का कोई भी असर होता नहीं दिख रहा था जिसके बाद डीजीपी के कड़े निर्देश के चलते उत्तरप्रदेश की पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सड़क पर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। (फ़ाइल चित्र)