दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के हजार से कम मामले, 78 मरीजों की मौत

रविवार, 30 मई 2021 (18:35 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 946 नए 
मामले सामने आए, जबकि इस अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण की दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और वह घटकर 1.25 फीसदी हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,100 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोविड-19 के 1,803  मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इससे पहले दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 956 नए मामले सामने आए थे, जो कि दो महीने में नए मामलों की सबसे कम संख्या थी, जबकि 122 मरीजों की मौत हुई थी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी