भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश माना जाता है। बीमा बाजार में एलआईसी के सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। पैसा सुरक्षित होने के साथ ही कई पॉलिसियों पर बेहतरीन रिटर्न भी मिलता है। कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे फर्जी कॉल और धोखाधड़ी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
कंपनी ने दी है यह सलाह : कंपनी ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि ऐसी किसी भी फोन कॉल से सतर्क रहें, जो ग्राहकों को पॉलिसी की गलत जानकारी देकर ठगते हैं। साथ ही एलआईसी अधिकारी, आईआरडीएआई अधिकारी बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। पिछले कुछ समय में बीमा की रकम तुरंत दिलाने के नाम पर ठगी के मामले सामने आए हैं।
रखें ये सावधानियां : कंपनी के मुताबिक ऐसी किसी भी कॉल पर ज्यादा लंबी बात न करें, जो पॉलिसी से संबंधित कोई जानकारी आपसे मांगे या बताए। अगर फोन करने वाला आपसे अपनी पॉलिसी सरेंडर करने की बात करे या फिर ज्यादा मुनाफा दिलाने का दावा करे तो फोन को तुरंत बंद करें। पॉलिसी से जुड़ी ज्यादा फायदे दिलाने के दावे की बातों पर भरोसा न करें। फोन करने वाले व्यक्ति को कभी भी अपनी पॉलिसी डिटेल्स या कोई भी दूसरी जानकारी न दें।