Lockdown के बीच बड़ी खबर, Green zone में शराब और पान की दुकानें खुलेंगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 1 मई 2020 (20:12 IST)
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार शाम को 17 मई तक लॉकडाउन के ऐलान के बीच यह भी खबर आई है कि देश के ग्रीन जोन में शराब की दुकानें और पान की दुकानें खुली रहेंगी। 
 
देश के जो जिले ग्रीन झोन में यानी जहां कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है या जहां पिछले 21 दिनों से कोई कोरोना मरीज नहीं आया है, वहां  शराब और पान की दुकानें सशर्त खोलने की इजाजत दी गई है। 
 
शर्त रहेगी कि शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का नियम लागू रहेगा। यहां पर ग्राहकों को 6 फीट की दूरी (2 गज की दूरी) कायम रखनी होगी। साथ ही साथ दुकान पर एक समय में 5 से ज्यादा ग्राहक नहीं होंगे।
 
इसी बीच यह भी खबर है कि कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि 4 मई से 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी