दिल्ली सरकार का फैसला, मंकीपॉक्स के लक्षण वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को एलएनजेपी अस्पताल भेजेंगे

मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (00:13 IST)
नई दिल्ली। विदेशों से दिल्ली आने वाले ऐसे यात्री जिनमें मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण हैं, उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल भेजा जाएगा। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
 
दिल्ली सरकार ने सोमवार को जिला अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को मंकीपॉक्स संक्रमण के प्रबंधन पर केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि हवाई अड्डे या बंदरगाह से रेफर करने की व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है।
 
सूत्रों ने बताया कि तेज बुखार, कमर और पीठ में तथा जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण वाले यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डा से एलएनजेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी