भोपाल में रविवार को था Lockdown, शराब नहीं मिली तो सैनिटाइजर पी गए, 3 भाइयों की मौत

Webdunia
बुधवार, 24 मार्च 2021 (14:52 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 3 भाइयों को शराब की ऐसी लत थी, वे एक दिन भी खुद का कंट्रोल नहीं कर पाए। रविवार को लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद थीं। शराब नहीं मिली तो तीनों भाई सैनिटाइजर पी गए और तीनों की ही मौत हो गई। 
 
जानकारी के मुताबिक रविवार को लॉकडाउन होने के कारण तीनों भाइयों को शराब नहीं मिली तो वे बाजार से 5 लीटर सैनिटाइजर खरीदकर ले आए। जानकारी के मुताबिक तीनों ने रविवार और सोमवार को सैनिटाइजर पिया था। 
 
तीनों भाइयों- पर्वत अहिरवार, रामप्रसाद अहिरवार और भूरा अहिरवार ने साथ में बैठकर सैनिटाइजर पिया। रामप्रसाद अहिरवार  सोमवार रात को अपने जहांगीराबाद के रविदास नगर स्थित घर चला गया, जहां वह मृत अवस्था मिला। जबकि फुटपाथ पर रहने वाले दो भाई पर्वत और भूरा भी मंगलवार सुबह गंभीर हालत में मिले। पुलिस उन्हें जेपी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
जानकारी के मुताबिक तीनों ही शादीशुदा हैं, लेकिन काम के सिलसिले में भोपाल में रहते हैं। तीनों ही मजदूरी करते हैं। इनके परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के दिन इन्होंने 5 लीटर सैनिटाइजर का जार खरीदा था। 
 
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि भाइयों की मौत सैनिटाइजरर पीने से हुई है, मौके से सैनिटाइजर का केन बरामद किया गया है। अभी भी उसमें 2 लीटर सैनिटाइजर है। बाकी तीन लीटर तीनों भाइयों ने पिया था। केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख