मध्यप्रदेश के बैतूल, रतलाम, खरगोन, कटनी और भोपाल के कोलार, शाहपुरा में टोटल लॉकडाउन
भोपाल के 7 वार्ड 9 दिन के लिए होंगे लॉक-राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते हुए मामले के बाद अब जिला प्रशासन ने राजधानी के बड़े इलाके में 9 दिन का टोटल लॉकडाउन करने का एलान कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोलार और शाहपुरा के सात वार्ड 9 अप्रैल को शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन में रहेंगे। प्रशासन के टोटल लॉकडाउन के इस आदेश से क्षेत्र में रहने वाली लगभग ढाई लाख की आबादी प्रभावित होगी। वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक कोलार क्षेत्र में वर्तमान लगभग 1800 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज है।
कोलार जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक के राजधानी के वार्ड 80,81,82,83,84 और वार्ड 52,53 में 9 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी वही दूध सब्जी,किराना,आदि की आपूर्ति नगर निगम लोगों के घर तक करवाएगा।