भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 930 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 46385 तक पहुंच गई।राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 23 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1128 हो गई है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं होशंगाबाद में दो-दो और धार, देवास, रीवा, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा एवं शहडोल में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया, राज्य में संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 344 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 243, उज्जैन में 76, सागर में 40, जबलपुर में 53, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20, ग्वालियर में 24 एवं खरगोन में 23 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 245 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि जबलपुर में 93, भोपाल में 92, खरगोन में 36 एवं दतिया में 29 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 46,385 संक्रमितों में से अब तक 35,025 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 10,232 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।